Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

फोटोग्राफर एसोसिएशन जमशेदपुर के बैनर तले शनिवार 16 जुलाई 22 को कैनेलाइट होटल साकची में वेडिंग से संबंधित एडवांस लेवल के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

फोटोग्राफर एसोसिएशन जमशेदपुर के बैनर तले शनिवार 16 जुलाई 22 को कैनेलाइट होटल साकची में वेडिंग से संबंधित एडवांस लेवल के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसे मुंबई के मशहूर फोटोग्राफी शिक्षण संस्थान SHARI Acadmy के द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम को SHARI Acadmy हरिगंधा गिरीश मिस्त्री मेंटर ग्रुप में हमारे बीच प्रस्तुत होंगे शहरी अकैडमी विगत पिछले 30 सालों से फोटोग्राफी से संबंधित प्रशिक्षण दे रहे हैं।
यह वर्कशॉप SHARI Acadmy के संचालक हरिगंधा ग्रीश मिस्त्री से कराने का हमारे संस्था का मूल मकसद यह है की हमारे जितने भी फोटोग्राफर भाई हैं उनको एडवांस लाइटिंग एवं आधुनिक टेक्नीक के बारे मे अवगत कराना, जिससे कि हमारे जमशेदपुर के जितने भी फोटोग्राफर हैं उनकी फोटोग्राफी में अधिक से अधिक क्रिएटिविटी दिखे। इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्चिंग आज संध्या 4 बजे गोलमुरी पार्क मे किया गया। इस कार्यक्रम में हमारे संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक केसरी , सचिव श्री रुपेश कुमार ( यश ) कोषाध्यक्ष श्री सोमेन सरकार के साथ अभिमन्यु कुमार दलजीत सिंह नितेश कुमार अजय कुमार गुड्डू पाजी बब्बू भाई एवं श्री ललित मल्होत्रा सामिल थे।

Related Post