Breaking
Sun. May 25th, 2025

15 दिनों से बंद पड़े चापाकल का समाजसेवी की पहल से हुआ मरम्मत

15 दिनों से बंद पड़े चापाकल का समाजसेवी की पहल से हुआ मरम्मत

 

*मिस्त्री को बुलवा कर खुद कार्यस्थल पर पहुंच कर कहा जनहित में कार्य करता रहा हूं और करता रहूंगा सियाराम*

 

मोहनपुर/ अनिल कुमार की रिपोर्ट

 

मोहनपुर: प्रखंड के बांक पंचायत के प्रशिक्षण महाविद्यालय के अंतर्गत पिछले 15 दिनों से चापाकल खराब हो जाने के कारण यहां के स्थानीय छात्र छात्राओं पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। साथ ही आमजन को पानी पीने के लिए प्रतिदिन मोहताज होना पड़ता था। जिसे लोग दरबदर भटक कर अपनी किसी तरह प्यास बुझाने को मजबूर थे। दूसरी ओर पंडित टोला में भी चापाकल खराब हो जाने के कारण ग्रामीण प्यास बुझाने को लेकर लगातार मरम्मत की मांग की पर किसी ने पहल नहीं दिखाएं ।

उधर इस बात को जानकारिया स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड महासचिव सियाराम मंडल युवा राजद को दी गई। जानकारी मिलते ही उन्होंने पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को दी। जिसके पहल पर खराब पड़ी दो चापाकल की मरम्मत कराकर पानी उपलब्ध कराएं जिससे मोहल्ले वासियों और पानी से परेशानी से बहुत हद तक निजात मिल गई। जिसे ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया है। सियाराम जी ने कहा कि समाज के प्रति हमेशा जनहित में कार्य कर रहा हूंऔर आगे भी करता रहूंगा।

Related Post