Breaking
Sun. May 11th, 2025

सड़क दुर्घटना में विदेशी शराब सुपरवाइजर की मौत 

सड़क दुर्घटना में विदेशी शराब सुपरवाइजर की मौत

 

मृतक युवक त्रिकुट पहाड़ रेस्क्यू के दौरान दर्जनों लोगों का बचाया था जान

देवघर जिला ब्यूरो प्रमुख कौशल किशोर की रिपोर्ट

नहीं मिला आश्वासन,उग्र हुवे ग्रामीण

 

घटना स्थल पहुंचे जीप सदस्य गीता मंडल

 

इंस्पेक्टर पहुंचे घटना स्थल,उग्र लोगों को समझाया

 

देवघऱ।

देवघर – दुमका मुख्य मार्ग मांझी जंगल के पास शनिवार देर रात तकरीबन 11:00 बजे सड़क दुर्घटना में बसडीहा निवासी सहदेव रजक का 31 वर्षीय पुत्र लखन रजक की मौत हो गई। रविवार मृतक युवक लखन रजक का शव पोस्टमार्टम कराकर घर पहुंचाया गया जहां बसडीहा गांव के लोग उग्र हो गए लेकिन आपसी सहयोग के कारण किसी प्रकार की कोई गलत कदम नहीं उठाया। रविवार देर शाम को मृतक युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए ले गया।

 

क्या है घटनाक्रम: मृतक की पत्नी मनीषा कुमारी ने बताई की वह प्रतिदिन की तरह शनिवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा स्थित विदेशी शराब की दुकान गया था शराब की दुकान में वह सुपरवाइजर के पद पर प्रतिनियुक्त होने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की तरह शनिवार देर रात को दुकान बंद कर घर आ रहे थे इसी दौरान बांझी जंगल के पास तकरीबन 11:00 बजे एक अनियंत्रित पिक अप गाड़ी द्वारा धक्का मार दिया जिससे पति लखन रजक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीर की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पाते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर उसे सर्वप्रथम इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही स्थानीय लोगों एवं राहगीर की मदद से दुर्घटना का अंजाम देने वाला पिकअप वैन को जप्त कर लिया है। रविवार दोपहर को मृतक युवक का शव गांव पहुंचा सब देखने को लेकर बसडीहा गांव के अलावे अन्य कई गांव के लोग गांव पहुंचे और मृतक युवक का शव देखा। उग्र लोगों ने आंदोलन करने की सहमति बनाई लेकिन आपसे सहयोग से आंदोलन नहीं करने की बात बताया।

 

सूचना पाते ही पहुंचे इंस्पेक्टर: जाम करने एवं आंदोलन करने की सूचना पाते ही इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को समझा-बुझाकर जाम न लगाने एवं आंदोलन नहीं करने की हिदायत देते हुए समझाया बुझाया उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो सीधा थानेदार को संपर्क कर समस्या की जानकारी दें ताकि समय पर निदान हो सके।

 

3 महीना से कार्यरत था सुपरवाइजर पद पर: मृतक की पत्नी मनीषा कुमारी ने बताया कि पति तीन महीना पूर्व से झारखंड उत्पाद विभाग के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थे जो अब तक उसे वेतन नहीं मिल पाया। घर की स्थिति भी ठीक नहीं थी।

 

गर्भवती है मनीषा: मृतक की पत्नी मनीषा कुमारी ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि उसे एक पुत्री जहान्वी कुमारी थी उसके कोख में 3 महीना का बच्चा पल रहा है उन्होंने यह भी बताया कि इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा यह कहते ही वह बिलखते रहे।

 

नहीं पहुंचे उत्पाद विभाग के अधिकारी: मृतक के परिजन ने बताया कि घटना के पश्चात घटना की जानकारी उत्पाद विभाग को दी गई इसके बाद भी उत्पाद विभाग मृतक सुपरवाइजर का सुधि लेने नहीं आए उन्होंने कहा कि सुधि लेने के बजाय उत्पाद के अधिकारी मृतक का दुकान का ताला खोलकर वह दुकानदारी करने में लग गए।

 

त्रिकूट रेस्क्यू के दौरान दर्जनों लोगों की बचाया था जान: जानकारी हो कि मृतक लखन रजक ने पिछले दिनों त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में हुए हादसा के दौरान लखन ने दर्जनों लोगों को सकुशल उतार कर जान बचाने में अहम योगदान दिया था । लेकिन अब वह खुद नहीं रहे।

 

सूचना पाते ही मृतक का घर पहुंचे जिप सदस्य गीता मंडल: घटना की जानकारी जिप सदस्य गीता मंडल को होते ही वह मृतक का घर बसडीहा पहुंचे और सदमे में डूबा सभी परिजन को समझाया बुझाया दुख की घड़ी में साथ देने की बात कहा।

 

क्या कहते हैं इंस्पेक्टर: मोहनपुर थाना इंस्पेक्टर सत्यनारायण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी शव का पोस्टमार्टम कराया गया परिजन द्वारा पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है उसे मोहनपुर थाना में रखा गया है उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत रखने की बात कहा।

Related Post