Breaking
Wed. May 14th, 2025

दो अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष घायल

दो अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष घायल

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ।रविवार को बालूमाथ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए ।पहली घटना में बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरीखाप पुल के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया ।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार गोविंद उराँव पिता हंदु उराँव 30 वर्ष गनेशपुर बालूमाथ निवासी रांची से अपने बहन को घर पहुंचाने बालूमाथ थाना क्षेत्र के डुमरा गांव गया था जहां से वापस रांची लौट रहा था तभी उसकी बाइक बरीखाप पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । ग्रामीणो की मदद से घायल को बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉ सुरेश राम ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया। दूसरी घटना में बालूमाथ-लातेहार सड़क में पकरी ग्राम के पास तीखे मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में बाइक में सवार महिला छानो देवी पति संजय गंझू 25 वर्ष मकैयाटांड़ बालूमाथ गिरकर घायल हो गई । बाइक में सवार लोग मकइयाटांड से बालू पालही मेहमान जा रहे थे।तभी पकरी ग्राम के पास तीखे मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गई ।स्थानीय लोगो ने घायल को बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया जहा घायल का इलाज डॉ सुरेश राम ने प्राथमिक उपचार किया।

Related Post