*समाजसेवी ने जंगली हांथीयो से पीड़ित परिवारों को दिया 50-50 किलो अनाज*
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ ।बालूमाथ समाजसेवी संजय यादव ने रविवार को बालूमाथ के बुकरु ग्राम स्तिथ महुआटांड और शेरगड़ा के जतराटांड ग्राम पहुंचकर जंगली हांथीयो के झुंड द्वारा हुए नुकसान का जायजा लिया ।और अपने मद से पीड़ित परिवारों को 50-50 किलो चावल एवं हांथीयो के भगाने के मशाल के लिए मोबिल,बोड़ा,टॉर्च दिया ।पीड़ित परिवारों में साहेब गंझु,मनु गंझु,फूलचंद गंझु को सामग्री दिया गया ।
जानकारी देते हुए समाजसेवी समाजसेवी संजय यादव ने बताया कि लगातार हांथीयो का झुंड उत्पात मचा रहा है ।पिछले एक सप्ताह में प्रखंड क्षेत्र में कई ग्रामीणों का घर हांथीयो ने ध्वस्त कर दिया है ।ग्रामीणों के पास सुविधा नही होने के कारण वे लोग हांथीयो को भगा नही पा रहे है ।वन विभाग हांथी भगाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है ।जबकि जंगली हांथी अभी भी इसी छेत्र में विचरण कर रहे है ।और लगातार गांव का रुख कर ले रहे है ।मौके पर विजय यादव,सुरेंद्र साव,मोहम्मद मुस्ताक,राजेंद्र राम,परमेश्वर गंझु धनेश्वर गंझु,गीता देवी,एतवारी देवी गिरधारी गंझु,कोमल गंझु,सयनाथ गंझु सहित कई लोग उपस्थित रहे ।