Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

47 Days 47 Camp मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा

    47 Days 47 Camp

मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा 47 दिन 47 रक्तदान शिविर का कल समापन समारोह किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि *टाटा स्टील कोक प्लांट के चीफ श्री रंजन सिंह जी* मौजूद थे, साथ ही चाईबासा शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश केडिया, चाईबासा शाखा के पूर्व सचिव प्रशांत मोहता जी, साथ ही अध्यक्ष अंकिता लोधा, सचिव श्वेता गनेड़ीवाल, रजनी पाडीया, आरती बगड़िया, मेघा शर्मा आदि बहनें मौजूद थी।

Related Post