Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

विधायक संजीव सरदार पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर किया औचक निरीक्षण

— पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार द्वारा आज पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर उचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया की प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप एवं अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद मौजूद थे साथ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीश प्रसाद नदारद रहे एवं प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार बिना लिखित सूचना देकर ऑफिस से नदारद रहे दोनों पदाधिकारी को नदारद रहने की लिखित सूचना नहीं देने से विधायक द्वारा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी को दोनों का 1 दिन का पेमेंट कटे जाने का आदेश दिया गया वही विधायक संजीव सरकार ने निरीक्षण करने शिक्षा विभाग पहुंचे निरीक्षण के दौरान दोनों शिक्षा पदाधिकारी नदारद पाए गए विधायक द्वारा दूरभाष पर शिक्षा पदाधिकारी से बात करने पर पता चला कि विशेष काम से जिला बुलाया गया विधायक द्वारा कहा गया कि अगर विशेष काम में बुलाया गया तो लिखित सूचना देकर जाना चाहिए था

 

 

Related Post