*चंदवा के युवक नकटा पहाड़ के पास से अपाचे बाइक चोरी*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा चंदवा चंदवा के युवक दिनेश कुमार ठाकुर पिता रमेश ठाकुर ग्राम अलोदिया कामता का रहने वाला है दिनेश ठाकुर अपने दोस्तों के साथ पहाड़ घूमने दिन में 1 जुलाई को गया था जो अपने अपाची बाइक से गया था बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या Jh 19 C- 80 92 बाइक मटका पहाड़ के पास खड़ा करके 1 घंटे के लिए अपने दोस्तों के साथ पहाड़ घूमने चला गया 1 घंटे बीत जाने के बाद अपने गंतव्य की ओर आने के लिए दिनेश ठाकुर जब बाइक के पास आया तो देखा कि अपाचे बाइक उस स्थान पर नहीं है जहां दिनेश अपने बाइक को खड़ा किया था काफी खोजबीन के बाद दिनेश परेशान हो गया उसके बाद नकटा पहाड़ के अंतर्गत चानो थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया जो अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।।