Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका सेरेंगडीह गांव में अवैध आयरनओर लोड ट्रैक्टर पकड़ाया

पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद एवं पोटका थाना प्रभारी के संयुक्त रूप से छापामारी के दौरान पोटका थाना क्षेत्र की सौहदा पंचायत के गांव सरेंगडिह मैं अवैध आयरनओर लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया वही पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा अवैध आयरनओर लोड ट्रैक्टर को सुरक्षित रखने के लिए पोटका थाना को सौंपा गया अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा अवैध आयरनओर लोड ट्रैक्टर को आगे का कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित भेजा गया

Related Post