Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बुधवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से रिखिया इलाके में बिजली गुल*   *हल्की बारिश होते ही ग्रामीण इलाकों में काट दी जाती है बिजली

 *बुधवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से रिखिया इलाके में बिजली गुल**

  1. हल्की बारिश होते ही ग्रामीण इलाकों में काट दी जाती है बिजली*

 

*एक तरफ बारिश आने का करते हैं इंतजार वहीं दूसरी और हल्की बारिश को लेकर बिजली गुल की चिंता*

 देवघर मोहनपुर से कौशल किशोर के साथ /अनिल कुमार की रिपोर्ट

 

मोहनपुर: बुधवार को दोपहर 2 बजे झमाझम बारिश और ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशगवार हो गया। अचानक मौसम का मिजाज फिर बदल गया । झमाझम बरसात आंधी के कारण रिखिया फिटर इलाके के दर्जनों गांव बिजली गुल हो गई। लोगों ने बताया कि बारिश होने से जितना खुशी थी उतनी ही परेशानी बिजली गुल होने से हुई यह समस्या आज से नहीं बल्कि तीन-चार वर्षों से है।जब भी हल्की सी बारिश होती है तो इस इलाके में बिजली पूरी तरह से गुल हो जाती है।

एक तरफ बारिश आने का लोग इंतजार करते हैं। वहीं दूसरी और हल्की हवा चलते ही लोग डर जाते हैं। क्योंकि बिजली कहीं गुल ना हो जाए कभी कबार यह भी बताया जाता है कि अधिकांश इलाकों में पेड़ों से लाइने टकरा रही हवा चलने पर पेड़ से लाइन टकराते जिसे ट्रिपिंग की शिकायतें बढ़ जाती है।

Related Post