विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत लातेहार जिले के सभी विद्यालयों में टी-शर्ट, कैप व बैच का किया गया वितरण
लातेहार संवाददाता धीरज कुमार की रिपोर्ट
लातेहार : स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग झारखंड सरकार तथा परिवार स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के संयुक्त पहल से झारखंड राज्य के 19 आकांक्षी जिलों में एक लातेहार जिला के उन सभी विद्यालयों में जहां छठी कक्षा से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई होती है।
वैसे सभी विद्यालयों में बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम की शुरुआत के मद्देनजर प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए दो आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का चयन करते हुए उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत नए शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में इसके विधिवत उद्घाटन हेतु प्रत्येक कक्षा से एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन कुशल संदेशवाहक के रूप में किया गया।
उन सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए विभागीय स्तर से उपलब्ध टीशर्ट, कैप एवं बैच का वितरण प्रखंड वार संबंधित प्रधान अध्यापकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी लातेहार के सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान करते हुए सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होते ही मंगलवार का दिन निश्चित करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए इसकी औपचारिक शुरुआत कर सभी बच्चों को इस योजना का लाभ पहुंचाने की दिशा में उपयुक्त पहल किया जाए।
ताकि हमारे विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चे शारीरिक रूप से, मानसिक रूप से एवं भावनात्मक रूप से स्वास्थ्य एवं कुशल बन सके। विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के जिला प्रभारी सह प्रतिनिधि श्री आर्यन गर्ग द्वारा बताया गया कि पूर्व में जितने भी इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किए जा चुके हैं उन सभी का अक्षरशः पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी लातेहार द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शुभकामनाएं प्रदान की गई कि हम सभी इस कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से अपने-अपने विद्यालयों में संचालित करें ताकि हमारे जिले का नाम झारखंड में अव्वल रहे और इसका सत प्रतिशत लाभ हमारे बच्चों को प्राप्त हो सके। उक्त कार्यक्रम का संचालन 3 दिवस में संपन्न कराया गया,जिसमें 22 तारीख को लातेहार, चंदवा एवं हेरहंज प्रखंड, 24 तारीख को मनिका बरवाडीह और गारू प्रखंड तथा 25 तारीख को महुआडांड़, बालूमाथ एवं बरियातू प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ संपन्न कराया गया।

