तेज रफ्तार का कहर तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
बरवाडीह:-बरवाडीह मेदनीनगर मुख्य मार्ग स्थित कुल्हि नाला के समीप भीषण सड़क हादसा…. एक बाइक पर तीन लोग थे सवार गंभीर रूप से हुए घायल।। पशु को मारी जोरदार टक्कर जिसके बाद असंतुलित होकर गिर पड़े… स्थानीय प्रभारी थाना प्रभारी राहुल कुमार मेहता की तत्परता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह लाया गया।

जहां चिकित्सक जेपी साहू और ड्रेसर बबलू सिन्हा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया गया।


