Breaking
Mon. May 12th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के नागरिकों के साथ मन की बात के माध्यम से विभिन्न सम सामयिक विषयों पर अपनीं राय साझा की

जमशेदपुर–देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के नागरिकों के साथ मन की बात के माध्यम से विभिन्न सम सामयिक विषयों पर अपनीं राय साझा करते है।इसी क्रम में आज भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन के नेतृत्व में बूथ नंबर 75 एवं 76 पर मन की बात का श्रवण किया गया जिसमें विशेष रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी शामिल हुए।सभी नें पूरी तन्मयता से माननीय मोदी जी की बातों को सुना।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनिल मोदी,मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन,अनमोल शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, शेखर शर्मा, पिंटू सैनी, बबलू सारस्वत, अनूप खां, नितिन झा, सुरेश शर्मा, सन दास, प्रशांत दास, रवि जायसवाल, प्रेम कुमार, फ़ैज़ अली एवं अन्य शामिल थे।

Related Post