Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

रांची हिंसा : डेली मार्केट थाने में दर्ज उपद्रव मामले की जांच करेगी CID

रांची हिंसा : डेली मार्केट थाने में दर्ज उपद्रव मामले की जांच करेगी CID

राँची 10 जून को मेन रोड में उपद्रव की जांच सीआईडी करेगी. मामले को लेकर दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सीआईडी शहर के अंचल अधिकारी द्वारा डेली मार्केट थाना में दर्ज प्राथमिकी की जांच करेगी. प्राथमिकी में बताया गया था कि सुनियोजित योजना के तहत धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए उवद्रव फैलाया गया था. उवद्र्व के दौरान कई पुलिसकर्मी को चोटे आई, उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया. कई राउंड फायरिंग भी की. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने सीआईडी जांच के आदेश जारी कर दिया है. सीआईडी जल्द ही केस टेकओवर कर मामले की जांच शुरू करेगी. इसमें गवाहों के बयान घायल पुलिसकर्मियों की बयान और तकनीकी साथ सहित अन्य आधार पर जांच रिपोर्ट सौपेगी.

एनआईए जांच की भी मांग

इधर उपद्रव के दौरान बच्चों के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एनआईए जांच की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा है. सांप्रदायिक हिंसा के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है.

Related Post