आज के दिन ही इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा से भाजपा सांसद श्री विद्युत वरण महतो मौजूद रहें ।
सबसे पहले इमरजेंसी के दौरान जेल गए भाजपा नेता सह आदित्यपुर नगर निगम के महापौर श्री बिनोद श्रीवास्तव और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बी.एन को मुख्य अतिथि सांसद श्री विद्युत महतो और मंचासिन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया,
आदित्यपुर के मंडल अध्यक्ष श्री बिरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया, तत्पश्चात सिमडेगा के प्रभारी भाजपा नेता श्री शिलेंद्र सिंह और भाजपा नेता श्री गणेश माहली ने अपने विचार रहे,
जिला के संगठन प्रभारी श्री जे.बी तुबिद ने अपने संबोधन में कहा की उस दौरान मैं पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था,उसी दौरान जेपी हम छात्रों को संबोधित किया था । पटना में हमने सरकारी ज्यादतियों को देखा था,हमारे एक साथी की सरकार द्वारा जबरन नसबंदी तक कर दी गई थी । अपने संबोधन में आरएसएस के श्री इंद्रदेव जी ने कहा उस वक्त मैं एक छात्र था मैंने कइयों को गोली लगते हुए देखा लेकिन मीडिया में केवल 3 लोगो को मृत दिखाया ।
इमरजेंसी के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए श्री बिनोद श्रीवास्तव ने कहा जमशेदपुर के साकची के बसंत टाकीज गोलचक्कर पर सरकार ने गोली चलाकर तीन छात्रों को मार डाला फिर गिरफ्तारियां शुरू हो गई, स्वर्गीय दीनानाथ पांडे, श्री रघुवर दास जी और अन्य आंदोलनकारियों के साथ मुझे भी गया सेंट्रल जेल जाना पड़ा कुल 18 महीना तक हमे जेल में रहना पड़ा था ।
क्रायक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री बिधूत महतो ने अपने संबोधन में कहा की वह बेहद कठिन दिन थे, आंदोलनकारियों के साथ बेहद ज्यादतियां की गई थी, इंदिरा गांधी ने अपने निजी स्वार्थ की खातिर इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, उसके बाद के चुनाव में जनता दल को विजय मिली और इंदिरा गांधी की हार हुई थी ।
आज मोदी जी सबका साथ सबका विश्वास के साथ देश चला रहे हैं, भ्रष्टाचार की वजह से इमरजेंसी लगा था लेकिन भाजपा सरकार पर आज तक कोई आरोप नही लगा । आज अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है, एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने वाली है ।
मंच का संचालन जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन श्री मधु गोराई ने किया,
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष श्री विजय महतो, सरायकेला नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, श्री मुजाहिद खान, श्री मनोज तिवारी, राकेश मिश्रा, श्री संजय सरदार, श्री दुलाल स्वांसी, श्री ललन शुक्ला, श्री कृष्णा प्रधान, श्री लक्ष्मण राय,श्रीमती चामी मुर्मू, श्रीमती उषा पांडे, श्री भोगेंद्र झा, श्री अजय सिंह, गम्हारिया के मंडल अध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव,श्री कृष्णा प्रधान, श्री विद्यासागर दुबे, श्री कुमुद रंजन, श्री गुरजीत सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री नीरू सिंह,श्री सुपाल झा, श्रीमती मोनिका घोष,सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
आदित्यपुर औधोगिक छेत्र स्थित एसिया भवन में काला दिवस के अवसर पर भाजपा सरायकेला खरसावां के द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,

