Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

वज्रपात की चपेट में आने से चार पशुओं की मौत

*वज्रपात की चपेट में आने से चार पशुओं की मौत*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाटोली के मड़मा गांव में शुक्रवार दोपहर हुई वज्रपात की घटना में चार पशुओं की मौत हो गई है। पशुओं के मालिक रामेश्वर गंझु पिता सुरेश गंझु ने बताया कि जानवर एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई जिसके चपेट में आने से दो गर्भवती बछिया व एक ब्यानी कि गाय समेत एक बैल की मौत हो गई है।घटना से किसान रामेश्वर गंझु को भारी क्षति पहुंची है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी सह प्रखंड प्रमुख मनीषा उंराव के पति राजु उंराव पीड़ित किसान से मिलने मड़मा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की।राजू उंराव ने किसान रामेश्वर उंराव को ढांढस बंधाया व प्रशासन से मिलकर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है।

Related Post