*बस और स्कॉर्पियो में टक्कर चार घायल रिम्स रेफर*
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा लोहरदगा मुख्य पथ पर बस और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई स्कॉर्पियो बिहार से राउरकेल की ओर जा रहा था वही मनीष ट्रैवल नामक बस गुमला से चंदवा की ओर आ रहा था इसी बीच स्कॉर्पियो और बस में लुकुईया मोड़ के पास सीधी टक्कर हो गई जिससे चार लोग घायल हो गए घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया घायल में कुलदीप साहू मुकेश चौधरी सुनील साहू दीपू साहू हैं इधर घटना के बाद चंदवा थाना सदर बल के साथ घटनास्थल पर जायजा लिया और घायलों को मदद किया सभी घायल उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले हैं।

