उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है वही आज पोटका प्रखंड के अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में टीम बनाकर कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास एवं साथ में रहे पुलिस बल के संयुक्त रूप से बीते रात को छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान दो हाइवा वाहन संख्या OD19B 6013 एवं JH05AU 1282 में अवैध स्टोन चिप्स लदे वाहनों को पकड़ा गया। अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के लिखित आवेदन के आधार पर काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है एवम हाइवा jh05BB 2378 वाहन को वैधता की जांच हेतु जिला खनन पदाधिकारी एवं परिवहन पदाधिकारी महोदय को वाहनों को लिखित आवेदन दिया गया है। उक्त वाहन को सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है।
पोटका अंचल अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी करने से अवैध गिट्टी लोड हाईवा जप्त

