पोटका प्रखंड के हाता के हरिवंश नगर, में स्थित तारा पब्लिक स्कूल में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया, सर्वप्रथम ऊं के उच्चारण से योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरुकता लाने की है. क्योंकि, आजकल शारीरिक गतिविधि में कमी के कारण लोगों को सुगर, ब्लडप्रेशर इत्यादि की समास्याएं होती हैं. नियमित कुछ देर योग का अभ्यास करके हम खुद को पूर्ण रूप से पूर्ण स्वस्थ रख सकते हैं इस अवसर पर शिक्षक मानस शर्मा, अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप, हेमचंद्र पात्र, सपन पात्र, शिक्षिका बबिता टुडू,शैलू राय, पानमुनी भुमिज, आदि छात्र छात्राएं शामिल थे।