Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

CID करेगी पांकी जंगल से अवैध कटाई की जांच, मिली मुख्यमंत्री की मंजूरी

CID करेगी पांकी जंगल से अवैध कटाई की जांच, मिली मुख्यमंत्री की मंजूरी

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मेदिनीनगर वन प्रमंडल के कुन्दरी प्रक्षेत्र (वन परिसरः पांकी, उपपरिसर-बीरबीर) अन्तर्गत अंदाग पीएफ में हुए बड़े पैमाने पर वृक्षों की अवैध कटाई की सीआईडी जांच का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री द्वारा पांकी थाना मामला संख्या-07/2022 में दर्ज प्राथमिकी की जांच एवं अनुवर्ती कार्रवाई हेतु उक्त प्रकरण को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए वन क्षेत्र से 5 किमी के दायरे में स्थित सभी आरा मिलों को हटाने के निर्देश दिए थे।

Related Post