Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

लातेहार फिनो पैमेंट बैंक के कर्मी पर सटाई पिस्टल,

लातेहार फिनो पैमेंट बैंक के कर्मी पर सटाई पिस्टल,

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
पतकी सीआरपीएफ कैंप के पास पहुँचने पर हमलावर लातेहार की ओर भाग गए

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पटकी जंगल में सोमवार को तीन लोगों ने लातेहार के फिनो पैमेंट बैंक कर्मी जयप्रकाश कुमार पिता उदेश्वर साव ग्राम पंचायत खोढ़ी थाना छतरपुर के साथ जान से मारने की नियत से पिस्टल सटा दिया। हालांकि बैंक कर्मी दौड़ कर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
भुक्तभोगी जयप्रकाश कुमार लातेहार जिले में रहकर फिनो पैमेंट बैंक में नौकरी करता है।

उन्होंने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मैं अपने काम से 20 जून को लातेहार से
लातेहार से समय करीब 11:30 बजे डाल्टेनगंज जा रहा था। इसी क्रम में पतकी जंगल के सीआरपीएफ कैम्प से दो किलो मीटर आगे जाते समय एक ब्लैक कलर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मुझे देखते हुए यू टर्न लेकर मेरा पीछा करने लगे।

मैं उन्हें पीछा करते देख रूका तो उन्होंने पूछा कि जयप्रकाश तुम्हारा नाम है। मेरे हां बोलते ही आगे जाकर उन तीनों ने मेरी बाइक के आगे बाइक लगाया और बोला कि मैं ललेश कुमार उर्फ लाला बेरियाडीह से हूं। इतना बोलकर मेरे सिर पर पिस्टल सटाकर मारने की कोशिश की गई।
मैं अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा और पीछे मुड़कर बाइक की स्पीड बढ़ा कर सीआरपीएफ कैंप पतकी जंगल के पास पहुंचा। मुझे कैंप में रुका हुआ देख ये लोग लातेहार की ओर भाग गए।

मुझे जान से मारने की कोशिश करने वालों में ललेश कुमार पिता समूजी साव ग्राम बेरियाडीह, थाना छतरपुर पलामू, विकास कुमार पिता शम्भू साव ग्राम बेरियाडीह, थाना छतरपुर पलामू व मुन्ना गुप्ता पिता प्रवेश साव ग्राम कालापहाड़ पोस्ट लठेया थाना छतरपुर पलामू शामिल हैं।

बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया कि ये इससे पहले बहुत बार मुझे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने इनलोगों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Related Post