ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल के संचालक डॉ ओपी आनंद को कोरोना काल में सुनियोजित साजिश के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में फंसा कर जेल भेजने के बाद हाई कोर्ट द्वारा डॉक्टर ओपी आनंद को सभी मामलों में आरोप मुक्त किए जाने की खुशी में सोमवार को आदित्यपुर स्थित अस्पताल सभागार में यादव समन्वय समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर डॉक्टर ओपी आनंद को सम्मानित किया गया।
झारखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर ओपी आनंद पर दर्ज सभी मामलों पर आरोप मुक्त करते हुए केस को खारिज कर दिया है , इस खुशी में में यादव समन्वय समिति के तत्वाधान में सोमवार को डॉक्टर ओपी आनंद के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर ओपी आनंद समेत इनके धर्मपत्नी सरिता आनंद का भी सम्मान किया गया, इस अवसर पर यादव समन्वय समिति द्वारा डॉक्टर ओपी आनंद को यदुवंशी समाज के धर्म योद्धा की भी उपाधि दी गई ,मौके पर डॉक्टर ओपी आनंद ने अपने संबोधन में इस सच की लड़ाई में इनके साथ डट कर खड़े रहने वाले सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि आगे भी यह चिकित्सा के क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों की निरंतर सेवा करते रहेंगे ,इस मौके पर यादव समन्वय समिति के कार्यक्रम समन्वयक श्रीनिवास यादव, एस एन यादव, संरक्षक वीरेंद्र यादव, अर्जुन सिंह, वार्ड पार्षद सिद्धनाथ सिंह, डी एन सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु ,कृष्णा यादव ,बैजू यादव समेत बड़ी संख्या में यादव समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।