Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सरईडीह शिव मंदिर के पहले स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की कलश यात्रा से हुई शुरुआत

*सरईडीह शिव मंदिर के पहले स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की कलश यात्रा से हुई शुरुआत* वही विधायक रामचंद्र सिंह और मंदीर के संस्थापक अमरेश प्रसाद गुप्ता एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने इस कार्यक्रम में हुआ शामील ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला :- प्रखण्ड के प्रसिद्ध धार्मिक औऱ पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके सरईडीह शिव मंदिर का पहला स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया 3 दिनों तक चलने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की गई जहां कलश यात्रा में मंदिर के संस्थापक अमरेश गुप्ता के साथ-साथ प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सन्तोषी शेखर मुखिया बुदेश्वर सिंह समेत 500 से अधिक संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया जहां कलश यात्रा परिषद से शुरुआत होते लगभग 8 किलोमीटर से अधिक पैदल यात्रा करते हुए केचकी संगम तट से जल लेकर मंदिर परिसर के लिए दबाना जहां इसके पूर्व कूटमु चौक स्थित मंदिर के स्वागत द्वार का विधिवत उद्घाटन पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद माननीय विधायक रामचंद्र सिंह जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह बेतला मुखिया मंजू देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष जोखन प्रसाद समेत कई गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ साथ विधायक समेत अन्य अतिथियों ने शामिल होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका था । कलश यात्रा के समापन के बाद विधायक समेत अन्य लोगों के द्वारा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के वितरण करने का काम किया गया ।मौके पर उमेश प्रसाद प्रकाश सिंह ओम प्रकाश गुप्ता चंदन सिंह चंदन गुप्ता विजय प्रसाद ओम प्रकाश सिंह विकास सिंह विशाल सिंह रनविजय सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल थे

Related Post