Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बरवाडीह व छिपादोहर स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस की ठहराव नही हुई तो रेल चक्का जाम: कन्हाई सिंह

बरवाडीह व छिपादोहर स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस की ठहराव नही हुई तो रेल चक्का जाम: कन्हाई सिंह
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

संवाद सूत्र बरवाडीह (लातेहार ) : बरवाडीह प्रखंड के दर्जनो ग्रामीणों ने शनिवार को पलामू, इंटरसिटी एक्सप्रेस ठहराव आदि मांग को लेकर बरवाडीह स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने धरना प्रदर्शन दिया। जिसका नेतृत्व बरवाडीह पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने की।
बरवाडीह के उक्कामांड,पैरा,लुहुर लेदगाई समेत विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीण और जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में बरवाडीह स्टेशन पर उक्त एक्सप्रेस के ठहराव करने,यात्री ट्रेनों में बढ़ाये गए भाड़ा को वापस लेने ,छिपादोहर में पलामू और शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव करने और बरवाडीह स्टेशन पर रेलवे सुविधाओ को बहाल करने आदि मांग को लेकर स्टेशन पर धरना देने के लिए जा रहे थे, लेकिन मौके पर तैनात बरवाडीह आरपीएफ के जवानों ने उन्हें स्टेशन पर जाने से रोक दिया। तब मंच के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए टिकट काउंटर के सामने धरना पर बैठ गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर,थाना प्रभारी श्री निवास कुमार सिंह और स्टेशन प्रबंधक एके द्विवेदी ने उन्हें समझा कर हटाने की पूरी कोशिश की ,

लेकिन ग्रामीण धरने पर डटे रहे। करीब डेढ़ घण्टे तक धरना देने के बाद रेलवे विभाग को अल्टीमेटम दिया गया कि यदि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो उक्कामांड रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल चक्का जाम कर दिया जाएगा। मौके दशरथ सिंह, मुखिया पूनम देवी, सरोज देवी, रामनन्दन सिंह, ईश्वरी सिंह, तुलसी राम, घनश्याम राम, समेत दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।

Related Post