Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

भारत सरकार के माननीय वित्त राज्य मंत्री डा0 भगवत कराड जमशेदपुर से पोटका पहुंचे

 

दिनांक15-6-2022 आज डॉ0 भगवत कराड भारत सरकार के माननीय वित्त राज्य मंत्री ने आज जमशेदपुर से पोटका प्रखंड पहुंचे मंत्री जी पहुंचते ही लोगों द्वारा मंत्री जी को पुष्पगुच्छ दे कर भरपूर स्वागत किया गया माननीय मंत्री जी द्वारा आज जमशेदपुर एवं पोटका प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण एवं पोटका प्रखंड परिसर में परिसंपत्ति वितरण का कार्यक्रम की,जहाँ माननीय मंत्री जी कई जगह मैं निरिक्षण किया,उनके साथ जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो,पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत साथ में प्रसाशनिक पदाधिकारी मजूद रहें पोटका के हाता पहुंचकर डॉ.भागवत कराड ने जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरिक्षण किया…उसके बाद एक्सेल डाटा सर्विसेज मेगा स्किल सेंटर गए और वहां उपस्थित छात्रों से मिले तमाम चीजों की बारे में जानकारी लिया ओर छात्रों को नियुक्ति पत्र भी बांटा,वहीं हल्दीपोखर पहुंच कर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और संबंध में जानकारी लिया,वहीं पोटका कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय भी पहुँचे,जहाँ छात्रों और शिक्षको से मिलें बात की और सभी विषय पर जानकारी लिया,वहीं इसके बाद माननीय मंत्री जी पोटका प्रखंड के मुख्यालय परिसर में पहुंच कर वहां परिसम्पतियों का भी आज अपने हांथो से वितरण की माननीय मंत्री.डॉ.भागवत कराड ने कहा की आज हमने पोटका प्रखंड क्षेत्र में स्कुल,जन वितरण प्रणाली के दुकान, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय,का निरीक्षण किया,मैं सभी के कार्योंँ से काफ़ी संतुस्ट हूँ,केंद्र सरकार के तमाम योजना के लाभ आम जनता को मिल रही हैं।

 

Related Post