Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका के कोबाली थाना में आज शांति समिति की बैठक का आयोजन

विशेष समुदाय द्वारा रांची राजधानी में विरोध प्रदर्शन एवं हिंसक झड़प के मद्देनजर हल्दीपोखर में शनिवार को डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोवाली थाना एवं पोटका थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक का आयोजन की गई इस बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यब अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास उपस्थित रहे | बैठक में उपस्थित लोगों से डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील किया कि टीनएजर के युवकों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज फॉरवर्ड, शेयर करते रहते हैं इनसे अपने बच्चों को बचाना है | साथ ही मोबाइल पर अफवाह जनक मैसेज से दूर रहें और किसी तरह की अफवाह संबंधी मामला सामने आता है तो प्रशासन से जरूर संपर्क करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें ताकि हमारा समाज धार्मिक नहीं बल्कि कर्म के मार्ग पर आगे बढ़े और एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकें | वही बैठक में मुखिया दुखनी माई सरदार, सिमती सरदार, हल्दी पोखर पश्चिम के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह, हल्दीपोखर पूर्व मुखिया सुनील मुंडा अनवर अली, जिकरुल्लाहदा, उत्पल बोस, राजू कुंडू, कृष्णा गुप्ता, मोना राय बबलू चौधरी आदि काड़ू बाबू उपस्थित रहे. |

Related Post