महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी का निर्देश, 18 जून तक जमा करें व्यय लेखा का पंजी।
महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन के द्वारा निर्देश जारी कर कहा गया है कि जितने भी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी हैं चाहे वह निर्वाचित में हो या नहीं,सभी व्यक्ति 18 जून तक व्यय लेखा पंजी जमा करना सुनिश्चित करेंगे। जिन लोगों के द्वारा व्यय लेखा पंजी जमा नहीं की जाती है उन लोगों पर आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई भी संभव है। इसीलिए सभी प्रत्याशी आज से लेकर 18 जून तक व्यय लेखा पंजी जमा कर दें। अनुमंडल कार्यालय में व्यय लेखा पंजी की जांच कर जमा की रही है। सभी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी कार्यालय समय में आकर जमा कर सकते हैं।