क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को महुआडांड़ बह पड़ाव में किया गया बैठक का आयोजन
लातेहार एसपी अंजनी रंजन के निर्देश पर महुआडांड थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय बस स्टैंड के यात्री सेड में सभी समाज के लोगों की एक बैठक शनिवार आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महुआडांड एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने किया. श्री सुरीन ने कहा यहा लोग शांतिप्रीय हैं एवं सामाजिक समरसता की परंपरा रही है, अफवाहों से बचे एवं किसी भी अराजक तत्व द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की सूचना हो, तो स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचित करें.
थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने सभी को आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, कहा सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगी. वही बैठक में स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी कहा परस्पर सौहार्द के लिए महुआडांड़ जाना जाता है, यह हमेशा बना रहेगा। बैठक में बीडीओ अमरेन डांग, कार्यपालक दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष सह पंसस अभय मिंज, संत जेवियर काॅलेज महुआडांड के प्राचार्य फादर डा. एम. के. जोस, महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बजरंग दल के पलामू प्रमंडल विभाग के सह संयोजक सुरज प्रसाद, मदीना मस्जिद के सदर मो. परवेज आलम, जामा मस्जिद के सदर मो. फहीम खान, भाजपा नेता भानु प्रसाद, शंभु प्रसाद, बिहारी जायसवाल, नाईब सदर इरफान अली उर्फ रानू खान, सेक्रेटरी तनवीर अहमद उर्फ रिंकू, नेतरहाट मुखिया रामबिशुन नगेसिया,आदि समेत काफी संख्या में सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।