Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

22 व 24 जून को किया जाएगा जुलूस व प्रदर्शन जाएगा।

 

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सेना द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार 2042 तक बढ़ाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है।

इस सूचना पर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति ,लातेहार गुमला की आपातकालीन बैठक आज दिनाँक 10 जून2022 को सेमरबूढ़नी गाँव में बुलाई गई थी। जिसमें निर्णय लिया गया कि 17 जून 2022 को नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का अवधि विस्तार न करते हुए नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को ही रद्द करने की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय महुआडांड़,जिला लातेहार, में विशाल प्रदर्शन, 22 जून 2022 को लातेहार उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जुलूस व प्रदर्शन किया जाएगा।

24 जून 2022 को अनुमंडल कार्यालय चैनपुर, जिला गुमला के समक्ष जुलूस व प्रदर्शन आयोजित है।

आप सभी से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर फील्ड फायरिंग रेंज को सदा के लिए रद्द कराने में सहयोग करें।

Related Post