Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

महुआडांड स्टेट बैंक में कुछ दिनों से ग्राहकों को सही ढंग से पैसे नहीं मिल रहा है।

महुआडांड स्टेट बैंक में कुछ दिनों से ग्राहकों को सही ढंग से पैसे नहीं मिल रहा है।

 

शुक्रवार बैंक में अमृत तिग्गा व उनकी पत्नी को घंटो लाईन लगाने के बाद भी एक पैसे नहीं मिल। बैंक कर्मचारी द्वारा केश की किल्लत है, कहकर लौट दिया बैंक से। इस संबंध में अमृत तिग्गा ने बताया कि इलाज के पैसे की सख्त जरुरत थी।

 

उन्होंने बताया कि पन्ती का आधार लिंक नहीं हो पाने से बाहर किसी भी ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा नहीं निकल पा रहे हैं। इधर शनिवार को भी बैंक में केश भारी किल्लत रहेगी ऐसा बैंक कर्मी द्वारा बताया गया।

Related Post