पैगंबर हजरत मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के द्वारा विवादित बयान को लेकर जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद के सदर की अगुवाई में हुई बैठक।
भाजपा के निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान दिया गया था। जिसका विरोध देश से लेकर विदेश तक सारे मुसलमानों के द्वारा की जा रही है। इसी को लेकर जामा मस्जिद के सदर फहीम खान वह मदीना मस्जिद के सदर परवेज आलम की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महुआडांड़ के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए। नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सदर फहीम अहमद ने कहा कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता के द्वारा जो पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया गया है यह छम्य में नहीं है। सरकार ऐसे विवादित बयान देने वालों पर उचित कार्रवाई करें। सरकार से हमारी मांग है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। वही मदीना मस्जिद के सदर परवेज आलम ने कहा निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा जो विवादित टिप्पणी पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई है यह बहुत ही घटिया है। इससे सारे मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुंचा है। ऐसा बयान देना, एैसी टिप्पणी करना किसी भी तरह से उचित नहीं है। सरकार से हमारी मांग है कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।बैठक में अन्य लोगों के द्वारा भी नुपूर शर्मा के विवादित ब्यान के विरोध में सरकार से उचित कारवाई करने की मांग की गई साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन करने की बात कही गई।

