Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

जहरीले चिप्स और महाराज मिक्चर खाने से दो बच्ची की मौत से चंदवा में मातम

*जहरीले चिप्स और महाराज मिक्चर खाने से दो बच्ची की मौत से चंदवा में मातम*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा के समाजसेवियों ने परसाहि के सगी दो बहनों के मृत्यु हो जाने से बुद्धिजीवियों ने काफी शोक प्रकट किया है। और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि कुमार डे विजय कुमार दुबे नीलम देवी ने कहा कि लातेहार के फूड इंस्पेक्टर लव कुमार के ऊपर जिला प्रशासन मामला दर्ज करें क्योंकि लव कुमार लातेहार जिला में फूड सेफ्टी के नाम पर केवल खानापूर्ति करते आ रहे हैं और लगभग कई दुकानों से लव कुमार के द्वारा नजराना वसूलने का काम करते हैं इससे लातेहार जिला के होलसेल दुकानदार और ग्रामीण दुकानदार मनमाने तरीके से बिना मैंने फैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी सामान खरीद कर बेचने का काम करते हैं महाराजा कंपनी के मालिक और रिंग्स के मालिक के ऊपर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मामला दर्ज करें और गरीब परिवार आदिवासी परिवार जिसके घर से दो-दो बच्चे की मृत्यु हो गई है वैसे अत्यंत गरीब परिवार को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने का काम करें जिला प्रशासन अगर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज नहीं करती है तो लातेहार की जनता कंपनी तथा फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर के ऊपर कोर्ट में मामला दर्ज करेगी और गरीब असहाय को न्याय दिलाने का काम करेंगे।

Related Post