**दो बच्चे की मृत्यु होने के बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता चंदवा के परसाही पहुंचे मदद का दिया आश्वासन**
……………………………………..
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता चंदवा के नगर मंदिर आने के बाद चंदवा में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चे की मौत हो गई है एक का नाम निधि कुमारी वही सगी बहन आराध्या कुमारी की चिप्स और महाराजा कंपनी के मिक्चर खाने से फूड प्वाइजनिंग हो गया और उसकी मृत्यु हो गई इसकी सूचना मिलने पर झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मृतक बच्ची के घर चंदवा के परसाही गांव में पहुंचे और परिजनों को मिलकर ढाढस बांदा दादा गोपी गंझू और दादी से मिलकर कहा कि हम आप सबों के साथ में हैं मृतक बच्ची को तो नहीं लौटा सकते हैं

परंतु हम आर्थिक मदद के लिए हम आपके साथ हैं श्री भोक्ता ने कहा कि मैं आर्थिक मदद के लिए ₹50000 दूंगा और उपस्थित लातेहार एसडीएम शेखर कुमार को निर्देश दिया कि परिवार में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और इंदिरा आवास की व्यवस्था इस गरीब परिवार को किया जाए यह घटना बहुत ही निंदनीय है साथ ही कहा कि स्थानीय प्रशासन को मैं निर्देश देता हूं कि जो चीज से खाने से बच्चे की मौत हुई है उसको दुकान में जाकर बरामद की जाए और प्वाइजनिंग चिप्स और महाराजा मिक्सर नष्ट किया जाए

इधर दूसरी बच्ची की मौत होने के बाद चंदवा के समाजसेवी द्वारा कहा जा रहा है कि बच्ची की मौत हुई है बच्ची जो चीज को खाने से मृत्यु हुई है उसे बाजार से कलेक्ट किया जाए और वैसे सामान जो बिना डेट के जो भी दुकानदार बेच रहे हैं ऐसे दुकान को सील किया जाए समाजसेवी रवि कुमार देने दीपू सिन्हा अयूब खान असगर खान ने कड़े शब्दों में कहा कि बच्ची के परिवार को स्थानीय प्रशासन आर्थिक मदद के साथ साथ अन्य सहायता करें अगर नहीं करते हैं तो जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी सभी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी।

मौके पर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, झारखंड कामगार यूनियन जिला अध्यक्ष प्रदीप गंझु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, खरवार भोग्ता समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रमन गंझु, जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, प्रखंड अध्यक्ष राम बचनदेव गंझु, प्रकाश गंझु, कामेश्वर भोग्ता, रविन्द्र भोग्ता, दीपू गंझु, रवि शंकर गंझु, सतनारायण गंझु, महेश गंझु, मुन्ना गंझु, कुलेश्वर साव, राजु साव, प्रदीप साव, संजीवन भोगता, दिनेश गंझु, राकेश गंझु, प्रमोद साव, बालगोबिद गंझु, बरन गंझु, गुजरा गंझु, सुदेशी गंझु, लालु गंझु, मिंटु गंझु, रुपन भोग्ता, देवकुमार भोग्ता, महेंद्र गंझु, पिंटु गंझु, मुटू गंझु, भुखन गंझु, सहेंन्द्र गंझु, विशाल गंझु, भुवा गंझु, असफाक अंसारी सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।

