घर के पास खड़ी पिकअप गाड़ी की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार जिले में इन दिनों चोरों के द्वारा पिकअप वह मोटरसाइकिल की चोरी का मामला आए दिन सुर्खियों में आ रहा है । पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी चोर बेखौफ होकर वाहनों की चोरी कर रहे हैं एक ऐसा ही मामला लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सांसग पंचायत के समीप पतरातू ग्राम निवासी सुरेंद्र साहू की सोमवार की शाम घर के बगल में खड़ी jh-03 P0468 पिकअप गाड़ी की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई वही भुक्तभोगी सुरेंद्र साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह आलम खान के यहां शादी का सामान पहुंचा कर तकरीबन 12:00 बजे घर के पास गाड़ी खड़ा किया था। और तकरीबन सुबह 4:00 बजे जब हम लोग उठकर देखा तो गाड़ी घर के पास खड़ी नहीं थी जिसके बाद हम लोगों ने सभी जगह पर काफी खोजबीन किया मगर गाड़ी कही पता नहीं चल पाया। आगे उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से पता चला कि गाड़ी 2:00 बजे रात तक घर के पास ही खड़ा था । जिसकी रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज कराई गई है

