*महुआडांड़ पहुंच डीएमओ ने बालू भंडारण. का किया निरीक्षण*
*बालू भंडारण को लेकर संवेदक से मांगा कागजात*
बोले
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
*अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर होगी कार्रवाई…….आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी*
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला खनन पदाधिकारी प्रखंड महुआडांड़ पहुंच कर बालू भंडारण एवं चेकनाका की जांच की। जांच के क्रम में महुआडांड़ में सरकारी भवन निर्माण कार्य में बालू भुंडारण पाया जिसके बाद उन्होंने अविलंब कार्रवाई करते हुए संवेदक से कागजात की मांग की, इस दौरान उन्होंने अक्सी बालूघाट व चेकनाका का भी जांच किया एवं सभी को सरकारी नियम के तहत ही चेकनाका संचालित करने को लेकर निर्देशित किया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि महुआडांड़ में अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया है,
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी आशुतोष राणा,पुअनी संजय रतन एवं रौशन कुमार के साथ स्थलीय जांच की गई,जहां सरकारी भवन निर्माण कराया जा रहा था,वहां बालू का भंडारण पाया गया। जिस पर संवेदक से अविलंब बालू भंडारण की कागजात की मांग की गई एवं जांच के बाद गलत पाया गया तो कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में महुआडंाड़ में संचालित चेकनाका की भी जांच की गई एवं नियमानुसार सभी का संचालन सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया गया।