*चंदवा में 1965 से हिंडालको काम कर रही है उसके बावजूद भी स्थानीय जनता को चलने का काम कर रही है: रवि डे**
…………………………………….
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। झारखंड विकास समिति के बैनर तले एक प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता में चंदवा के समाजसेवियों ने कहा कि हिंडालको कंपनी चंदवा के अंदर 1965 से बॉक्साइट का काम कर रही है लोडिंग अनलोडिंग का काम कर रही है टोरी स्टेशन और रिचुघुटा स्टेशन पर लोडिंग अनलोडिंग का काम कर रही है उस समय से लोडिंग के ठेकेदार रामजी भगत के बाद उनके बड़े पुत्र राजेश भगत के द्वारा आज भी किया जाता है 1965 से लेकर आज तक हिंडालको कंपनी के द्वारा कोई भी जनकल्याण कार्य नहीं किया गया है इतनी बड़ी विश्व महामारी हुई उस वक्त भी हिंडालको कंपनी के द्वारा जनता के बीच किसी तरह का कोई भी जनकल्याण राहत कोष नहीं चलाया गया अभी-अभी नया काम हिंडालको कंपनी चकला में कोल कंपनी खोल रही है चकला के स्थानीय लोगों की जमीन को दलाल के माध्यम से लेना चाहती है हिंडालको कंपनी रैयत से नहीं मिलना चाहती है सरकार के साथ जो हम एम यू करेंगे उसमें लिखना पड़ेगा कि अगर हम कार्य नहीं किए तो जमीन अधिग्रहित जमीन वापस हमें करना पड़ेगा नही कार्य करने पर पांच साल के बाद वापस जनता को देना पड़ेगा इसलिए हिंडालको कंपनी दलाल के माध्यम से जमीन अधिग्रहित करना चाहती है कोलियरी क्षेत्र में जो रैयत का जमीन है उस जमीन को सही दर से कंपनी प्रति एकड़ कितना मुआवजा देगी। कम्पनी रैयत के पास ठीक तरीके से नहीं रख रही है। इधर रैयतों का कहना है कि कंपनी हम सभी रैयतों से सीधा संपर्क करें और हमारे जो भी जमीन लेना चाहती है उसे बात करें हिंडालको कंपनी आज तक स्थानीय लोगों को हमेशा छलने का काम करती आ रही है हिंडाल्को कंपनी के द्वारा जनता के बीच दिग्भ्रमित करने का परिचय व्याप्त है प्रेस वार्ता में रवि कुमार डे राम यश पाठक विजय कुमार दुबे प्रमोद कुमार साहू नीलम साहू मनोज सिंह संदीप टोप्पो ने कहा कि अब हिंडालको कंपनी हम स्थानीय लोगों का बात नहीं सुनेगी तो सड़क पर आंदोलन करने को कंपनी के विरोध हम सभी ग्रामीण जनता और रैयत मजबूर होकर आंदोलन करेंगे इसकी सभी जवाबदेही हिंडालको कंपनी के लोगों की होगी इतनी भीषण गर्मी होने के बावजूद हिंडालको कंपनी बॉक्साइट किस हेडिंग में स्वच्छ जल का भी व्यवस्था नहीं कर पाई है आज तक जनता में कंपनी के प्रति आक्रोश व्याप्त है कोल कंपनी लगाने पर भी स्थानीय लोगों को खेलने का काम कर रही है।