Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक श्री टी.वी. नरेन्द्रन 6 जून, 2022 को चैम्बर भवन, बिष्टुपुर पधारेंगे*

Vijay anand munka

 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन एवं उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सविर्सेज चाणक्य चौधरी चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में सोमवार, दिनांक 6 जून, 2022 को संध्या 5.15 बजे पधारकर चैम्बर सदस्यों को संबोधित करेंगे।

कोरोना काल की वजह से काफी समय बाद टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक का सिंहभूम चैम्बर ऑॅफ कॉमर्स में आगमन हो रहा है। इस दौरान जमशेदपुर के स्थानीय व्यापार एवं उद्योगों की प्रगति तथा अन्य नागरिक सुविधाओं पर चर्चा की जायेगी।

सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, चैम्बर उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष चौधरी, सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा, सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने सभी सदस्यों, सभी पूर्व अध्यक्षगण तथा सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि वे इस बहुपयोगी बैठक में ससमय उपस्थित होकर इससे लाभान्वित हों।

Related Post