Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल सटा कर चना व्यवसायी को लुटा और पीटा ।
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बानपुर रो के तीन मुहान के पास मंगलवार की शाम 7:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल सटा कर व्यवसायी के साथ मारपीट कर पैसे व मोबाइल छीन लिया।
इस मारपीट में पोचरा पंचायत के लवागड़ा निवासी व्यवसायी संदीप उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। संदीप किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे और इसकी सूचना गांव वालों को दी।

इचाक पंचायत के मुखिया पति अनिल उरांव, इचाक पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। उन्होंने घायल चना विक्रेता को इलाज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया।

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।

इचाक पंचायत के मुखिया पति अनिल उरांव ने कहा कि साप्ताहिक बाजार कर इस रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट कर मारपीट की गई है। वही घायल संदीप उरांव ने बताया कि लातेहार साप्ताहिक हाट से चना बेचकर शाम में अपने घर लावागड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान बानपुर पथ पर करीब सात से आठ अपराधियों ने पकड़ लिया और मारपीट कर पिस्टल सटा कर लूटपाट करने लगे। अपराधियों ने मेरे पास से पैसे और मोबाइल लूट लिए।

इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

Related Post