Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना हुआ प्रारंभ। लोगों में उत्सुकता के साथ देखी जा रहे भीड़भाड़।

महुआडांड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना हुआ प्रारंभ। लोगों में उत्सुकता के साथ देखी जा रहे भीड़भाड़।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महुआडांड़ प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में मतगणना कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। और काफी भीड़ भाड़ भी है। मतगणना को लेकर गारू प्रखंड के लिए 12 टेबल तथा महुआडांड़ प्रखंड के लिए 13 टेबल बनाया गया है।

जहां दोनों प्रखंडों के वार्ड सदस्य मुखिया पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य का भाग्य खुलने वाला है। वही मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ उनकी अभिकर्ता समेत अन्य लोगों की काफी भीड़भाड़ देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर सभी प्रत्याशी इंतजार में बैठे हुए हैं कि कब उनके भाग्य का फैसला किया जाएगा।

ज्ञात हो कि सबसे पहले महुआडांड़ के अक्सी पंचायत का मतगणना हो रहा है। जिसके बाद सिलसिलेवार दूसरे नंबर पर चटकपुर, तीसरे नंबर पर ओरसा, चौथे नंबर पर हामी, पांचवें नंबर रेगाई, छट्ठे नंबर पर पर चंपा, सातवें नंबर पर अंबाटोली, आठवें नंबर पर महुआडांड़, नौवें नंबर पर चैनपुर, दसवें नंबर पर दुरूप, ग्यारहवें नंबर पर गढ़बुढ़नी, 12 नंबर पर परहाटोली, 13वें नंबर पर सोहर पाठ तथा 14 नंबर पर नेतरहाट पंचायत का मतगणना होना है।

Related Post