Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चंदवा में रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी जोड़े का सिर कटा शव

चंदवा में रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी जोड़े का सिर कटा शव

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।

 

 

चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही में रविवार को गांव के निकट स्थित रेलवे लाइन पर युवक और युवती के सर कटे शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किये गए।

युवक की पहचान मुकेश मुंडा (21) और युवती की पहचान रंजनी कुमारी (19) के रूप में हुई।

 

दोनों चंदवा थाना क्षेत्र के मल्हान गांव के रहने वाले थे। प्रथम दृष्टया घटना को प्रेमी युगल के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला समझा जा रहा है। परंतु मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि पूरी तरह हत्या का मामला है।

 

मिली जानकारी के अनुसार मुकेश और रंजनी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शनिवार को दोनों घर से गायब थे।

शनिवार की देर रात इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर दो शव पड़े होने की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

 

घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि छानबीन और पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट रूप से घटना के संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

Related Post