Tue. Sep 17th, 2024

सिंहभूम चैम्बर द्वारा गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दिनांक 30 एवं 31 मई को आयोजन

Mukesh mittal

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दिनांक 30 एवं 31 मई, 2022 को स्थानीय गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा उद्योग एवं व्यापार से संबंधित कार्यों के अलावा अपने सदस्यों के स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर विभिन्न स्पोर्ट्स का आयोजन भी किया जाता है। इसी के तहत इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य ही टीम के सदस्य होंगे। टीम का हिस्सा होने और इसके गठन के लिये चैम्बर सदस्यों से आवदेन मांगा गया था। आवेदन की संख्या अधिक होने से लॉटरी के माध्यम से खिलाड़ियों के रूप में चैम्बर सदस्यों को ही चुना गया है। इसके लिये 6 टीमों का गठन किया गया है जिनके नाम प्रेसिडेंट-11, जेनरल सेक्रेटरी-11, टैक्स एंड फायनेंस-11, पीआरडब्ल्यू-11, टेªड एंड कॉमर्स-11, इंडस्ट्री-11 हैं। जिसमें इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन दिनांक 30 मई, 2022 को अपराह्न 3.45 बजे से टाटा स्टील कार्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष श्री चाणक्य चौधरी करेंगे।

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष चौधरी, सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा, सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने चैम्बर के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने अवश्य आयें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाकर मैच का लुत्फ उठायें।

Related Post