Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद,एसपी का दौरा महुआडांड़।

चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद,एसपी का दौरा

महुआडांड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का चुनाव शुक्रवार को है,जिसे लेकर प्रत्याशी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी रेस हैं।इसी के तहत लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बुधवार को महुआडांड़ थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति सवेंदनशील बूथों का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लिया।बताते चलें कि महुआडांड़ और गारू प्रखंड में शुक्रवार को वोटिंग होनी है।इसलिए पंचायत चुनाव को लेकर लातेहार एसपी श्री अंजन ने प्रखंड के विभिन्न बूथों और नाकों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक विधि व्यवस्था का जायजा लिया,इस दरम्यान उन्होंने आई आर बी नाका के समीप निरीक्षण उपरांत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशानिर्देश भी दिए इस मौके पर मौजूद एसडीपीओ राजेश कुजूर और थाना प्रभारी आशुतोष यादव को दिया। मतदान 27 मई को होना है, मतदान के 48 घंटे पहले बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया है, गुरुवार को सभी प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे. प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगें. अब मतदाताओं के फैसले की बारी है, प्रचार थमने के बाद घर घर जाकर वोटरों को रिझाने के अंतिम दाव आजमा रहे हैं. उधर प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है. महुआडांड़ प्रखंड में 14 पंचायत है, वही जिला परिषद पद के लिए 4, तो पंचायत समिति पद के 46 और मुखिया पद पर 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।प्रखंड में कुल 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 192 वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने नामांकन किए थे. जिसमें 114 निरर्विरोध चूने गए, अब 34 बूथ के लिए 75 वार्ड सदस्य प्रत्याशी मैदान में है।

Related Post