*चंदवा में डॉक्टर्स क्वार्टर पर बीपीएम और एमपीडब्ल्यू का कब्जा*
. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अजीबो गरीब हाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टरों का रहने का क्वार्टर है। परंतु दो महिला डॉक्टर रहते है। वही एक खाली बताया जाता है। और एक क्वार्टर को चंदवा के बीपीएम और एमपीडब्ल्यू ने अवैध रूप से अपने कब्जे में कई सालों से रखा है। इसकी सूचना कुछ माह पहले उपायुक्त लातेहार को दी गई थी तो उपायुक्त के द्वारा टीम गठित कर क्वार्टर की जांच कर रिपोर्ट करने के लिए लातेहार एसडीएम शेखर कुमार को कहीं गई थी आदेश होते ही एसडीएम श्री कुमार ने क्वार्टर जांच कर उपायुक्त लातेहार को दिया था परंतु आज भी डॉक्टर्स क्वार्टर बीपीएल और कुछ एमपीडब्ल्यू के कब्जे में है
वही कब्जे वाले क्वार्टर में सरकारी बेड और टेबल स्टैंड गया है बताया जाता है कि डॉक्टर्स क्वार्टर में रहने वाले बीपीएम और एमपीडब्ल्यू अपने क्वार्टर में कई मरीज के सोने वाले बेड और कई सामान अपने कब्जे में रखे हुए हैं इस बात पर प्रभारी द्वारा किसी को कुछ नही कहा जाता है। और न किसी तरह का कोई दबाव ऐसे करने वाले पर किया जाता है और कहा जाता है की आगे बात करें ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा का हाल बुरा देखा जा रहा है मरीज की सुविधा के लिए सरकार देती है परंतु अनुबंध पर जो भी स्टाफ हैं वे अपना सुविधा में अपने क्वार्टर में सामान ले आते हैं इसको देखने वाला कोई नहीं है समाजसेवी अयूब खान ने कहा कि अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है इसका कोई माई बाप नहीं है रवि कुमार डे ने उपायुक्त लातेहार से कहा है
कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो यहां के स्टॉप मनमाने तरीके से अपना कार्य करते हैं और इसका जीता जागता उदाहरण डॉक्टर्स क्वार्टर के अंदर रखे मरीज का बेड टेबल स्टैंड इत्यादि है इस क्वार्टर में एमपीडब्ल्यू और बीपीएम विशाल मिश्रा कई सालों से अपने कब्जे में रखे हुए हैं एक तरह से देखा जाए तो सरकार का हनन किया जा रहा है अगर यह क्वार्टर डॉक्टर को दिया जाती तो सरकार की राशि डॉक्टर देते परंतु प्रभारी के मनमाने से ऐसा कई क्वार्टर अनुबंध कर्मियों को दी जा रखी है सूचना है कि प्रभारी ऐसे लोगों से कुछ रकम भी लेते हैं और प्रभारी खुद डॉक्टर्स क्वार्टर में नही रहते है। श्री पांडे कई सालों से बाहर रहते हैं।