लातेहार राहुल पांडे की रिपोर्ट
शहर के समाहरणालय गेट के समीप शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व राबड़ी देवी के आवास में सीबीआई की छापा के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल लातेहार इकाई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध किया है। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि देश में सीबीआई स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली एजेंसी है, लेकिन इन दिनों सीबीआई केंद्र सरकार के निर्देश पर छापेमारी कर रही है। जिसे राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। राष्ट्रीय जनता दल से भाजपा घबराई हुई है। इसलिए सीबीआई से छापा कराकर डराना चाह रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राजद के कार्यकर्ताओं के घर सीबीआई की छापेमारी कराई जा रही है। इस तरह का कार्य करना गलत है। बिहार में तेजस्वी यादव लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर हैं
, इसलिए उनकी आवाज को दबाने के लिए सीबीआई का छापा कराया गया है। मौके पर प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष दिलेश्वर यादव, सचिव अजीत श्रीवास्तव,निजाम अंसारी, अली हसन अंसारी, कन्हाई पासवान, विक्टर केरकेटा, चिंटू कुमार, सुरेश पासवान, घुरवीगन सिंह चेरो, विष्णु देव यादव, सुरेश सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, कयूम अंसारी, सलीम अंसारी, लाल बिहारी पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।