Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

दहेज मुक्त झारखण्ड के  प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष बने बबलू खान

*दहेज मुक्त झारखण्ड के  प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष बने बबलू खान*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

चंदवा 19 मई 2022 को झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक दहेज मुक्त संस्था के अल्पसंख्यक के बबलू खान को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया जिसमे बधाई चंदवा वासियो को खुशी की लहर है। बताते चले कि श्री खान दहेज मुक्त झारखण्ड के लातेहार जिला के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया करते थे।

बधाई देने वाले में मुबारक आलम नौशाद आलम मुबारक आलम इरफान आलम रोशन कुमार मुकेश कुमार सिंह मुमताज अंसारी विवेकानंद उसके अलावा तमाम चंदवा के लोगों ने इस महत्वपूर्ण पद के लिए बधाई दिया वही इस संस्था में जोड़कर गरीब बच्चे बच्चियों को शादी कराया जाएगा और दहेज मुक्त विवाह से समाज में एक अच्छी सोच उत्पन्न होगी।

Related Post