अलोदिया पंसस और मुखिया ने निकाला विजय जुलूस
*अलोदिया की जनता ने जो सम्मान दिया उसे नही भूलेंगे :अश्विनी मिश्रा*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
चंदवा 19 मई 2022 को, चंदवा प्रखण्ड के अलोदिया पंचायत के पंसस प्रत्यासी अश्विनी मिश्रा और मुखिया प्रत्यासी फुलजेन्सिया टोप्पो ने अपने जीत पर पूरे पंचायत में विजय जुलूस निकाला जिसमे पंचायत के सभी जनता उपस्थित थे। गांजे बाजे के साथ लोगो ने नाच करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी। मुखिया फुलजेन्सिया टोप्पो ने कहा कि यह मेरी जीत नही हमारी जनता की जीत है। मैं तो सेवा निवृत्त शिक्षिका थी। मुझे जनता ने पांच साल अपने क्षेत्र में काम करने का मौका दिया है। जिसे में ठीक तरीके कार्य करूंगी वही पंचायत समिति सदस्य अश्विनी मिश्रा ने कहा कि कार्य तो मैं हमेशा से करता आ रहा हूं। पर जीत के बाद जनता ने मुझे और मजबूती दी है। उससे मैं पूरी ताकत से आगे बढ़ाने का काम करूंगा इस विजय जुलूस में पंचायत के सभी जनता मौजूद थे।