Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

चंदवा में प्रतिमा देवी और सरोज देवी ने जीप से जीते

*चंदवा में प्रतिमा देवी और सरोज देवी ने जीप से जीते

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 19 मई 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चंदवा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य के रूप में पहली बार प्रतिमा देवी पति रोहित कुमार यादव ने लगभग 4000 मत से जीते है। बताते चले कि पिछले पंचायत के चुनाव में पति रोहित यादव खड़े थे। परंतु इस बार उनकी पत्नी प्रतिमा देवी खड़ी थी। जिससे चंदवा पूर्वी की जनता ने बम्फर अपना बहुमुल्य मत दे कर जीत दियाई है। वही चंदवा पश्चमी से सरोज देवी दूसरी बार लगातार 1500 मत से जीती है। दोनों प्रत्यासी ने कहा कि मेरी जीत नही ये जनता की जीत है। जनता ने जिसका चाह है।उसे अपना मत दिया है। प्रतिमा देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं जनता के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करूंगी हर सुख दुख में साथ चलने का काम करूंगी। इधर सरोज देवी भी दूसरी बार जीत पर कहा कि चंदवा पश्चमी की जनता ने मुझे दूसरी बार जिला परिषद के पद बैठाया है। अधूरा काम को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। सरोज देवी ने विजय जुलूस भी ब्राह्मणी में निकालने का काम किया है।

Related Post