पंचायत के ग्रामीण दिया मेरा साथ तो, बालूमाथ पंचायत में बहा दूंगी विकास की गंगा : डॉ. रजिया सुल्ताना
बालूमाथ संवाददाता कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : बालूमाथ ग्राम पंचायत बालूमाथ पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य अपने चुनाव चिन्ह के साथ संपर्क अभियान चलाकर अपने चुनाव चिन्ह मोतियों का हार पर मतदान करने के लिए सभी को बोल रही हैं। संपर्क अभियान में इनके साथ बहुत सारे महिला पुरुष एवं युवा कार्यकर्ता शामिल रहे संपर्क अभियान में बालूमाथ के रहमत नगर, चांदनी मोहल्ला,गालिब कॉलोनी, हरिजन टोला, टम टम टोला, बड़का बालूमाथ, बस स्टैण्ड, कई मोहल्लो का दौरा किया गया। पंचायत समिति सदस्य महिला डॉ. रजिया सुल्ताना बोली कि पंचायत के सभी ग्रामीणो का मैं आभारी रहूंगी। जो इतने मान सम्मान के साथ संपर्क अभियान में शामिल होकर मेरे हौसला को बढ़ाएं। शमसाद जैदी ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए बोले बालूमाथ पश्चिमी से पंचायत समिति महिला डॉ. रजिया सुल्ताना को मान सम्मान के साथ सभी घरों में स्वागत किया गया। इस मान सम्मान का सदा मैं आभारी रहूंगा।
मेरे पंचायत के लोगों से प्रार्थना है। कि अगर भूल चूक से हमसे कोई भूल हो गया हो तो भूल समझ कर क्षमा करेंगे। और पंचायत चुनाव में डॉ. रजिया सुल्ताना के चुनाव चिन्ह मोतियों का हार क्रमांक संख्या 4 पर अपना बहुमूल्य वोट देकर पंचायत में फिर से सेवा करने का मौका दें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के लोगों का अहम भूमिका रहा। जिस गली से गुजरे लोगों ने डॉ. रजिया सुल्ताना जिंदाबाद, शमसाद जैदी जिंदाबाद अब की मुहर कहां लगेगी मोतियों का हार छाप के घेरे में नारा लगाते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। बालूमाथ पंचायत के लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। और इस बार भी चुनावी मैदान में डॉ. रजिया सुल्ताना जीत दर्ज कर पंचायत की सेवा करेंगी पंचायत के लोगों का यही इच्छा है।