Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ के बासकरचा पिकेट के समीप नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर बोला धावा, आठ गाड़ियां फूंकी।

महुआडांड़ के बासकरचा पिकेट के समीप नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर बोला धावा, आठ गाड़ियां फूंकी।

 

भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा सीआरपीएफ कैंम्प के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। जिसमें पानी टैंकर,जीसीबी पौपलेन चार सौ सात वाहन शामिल है।

नाइट गाइड अनतोनिस लकड़ा ने बताया कि माओवादियों ने चार पानी टैंकर, दो जीसीबी, एक पोकलेन और एक चार सौ सात ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा नक्सलियों ने पिचिंग प्लांट को भी नुकसान पहुँचाया गया है। माओवादी 30से35, के संख्या थे।और सभी हथियार से लैस थे।पहले बिजली बंद करवाया और मोबाइल भी छीन लिया।और कार्य बन्द करने का फरमान भी माओवादी के द्वारा दिया गया है।

विदित हो कि ठेकेदार दिलीप पांडेय की कंपनी 33 किलोमीटर लम्बी सड़क परियोजना को 86 करोड़ की लागत से बना रही है।लेवी को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही महुआडाड थाना पुलिस दल बल के साथ रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई जुट गई है।

Related Post