Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

टूटी राजनीति का दूरियां, कांग्रेस, आजसू,भाजपा, झामुमों, ने दिया समर्थन जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास किया स्वागत

चांडिल अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चांडिल प्रखंड भाग संख्या 5 से जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने अपील की।

जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास ने जनसंपर्क अभियान के क्रम मे चांडिल मुख्य बाजार , हाई स्कूल रोड , आदर्श कॉलोनी ,डैम रोड होते हुए बस स्टैंड डैम रोड मे आपने पक्ष मतदान की अपील की. और जनसंपर्क अभियान चलाया ,इस मौके पर उनके साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य चारु किस्कू,झामुमो कद्दावर नेता सुखराम हेंब्रम,झामुमो नेता तरुण कुमार दे, ,आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, शेखर गांगुली, विवेक गोप, भाजपा चांडिल मंडल के अध्यक्ष खगेन महतो, जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह राजू दत्ता, कॉन्ग्रेस, का संजय कुमार सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे, मौके पर प्रत्याशी अष्टमी रविदास ने कहा कि क्षेत्र में विकास उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसके तहत संपूर्ण क्षेत्र में बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को बेहतर तरीके से बहाल करना और गाव में बुजुर्गों को विधवा पेशन वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है।

 

Related Post